ऋषिकेश: तीर्थनगरी में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. एमडीडीए ने सांई घाट के पास बन रहे बहुमंजिला निर्माणाधीन भवन पर रोक लगाते हुए इसे सील कर दिया है. एमडीडीए का कहना है कि गंगा के किनारे हो रहे सभी निर्माणों का सर्वे किया जाएगा. जिसके बाद सभी निर्माणकार्यों पर भी सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि एनजीटी की रोक के बावजूद भी ऋषिकेश में गंगा किनारे धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को ऋषिकेश के साईं घाट के पास एक निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत को सील किया गया है. सीलिंग से पहले एमडीडीए ने भवन स्वामी को निर्माणकार्य बंद करने का नोटिस दिया था लेकिन फिर भी इस भवन का लगातार निर्माण होता रहा. सूचना मिलने पर मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन भवन को सील किया है.