उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

महापौर ने लगाया जनता दरबार, जनसमस्याओं का मौके पर ही हुआ निस्तारण

महापौर ने कहा कि इस अभियान के जरिए ग्रामीणों की समस्याओं का उनके क्षेत्र में ही निस्तारण करा दिया जायेगा.

ऋषिकेश
rishikesh

By

Published : Feb 6, 2021, 9:33 PM IST

ऋषिकेश: नगर निगम द्वारा आज जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें ग्राम सभा ऋषिकेश से मर्ज होकर नगर निगम क्षेत्र में शामिल हुए इन्दिरा नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 38, 39 और 40 के लोगों कार्यक्रम में शिरकत की. वहीं, महापौर ने मौके पर ही जनसमस्याओं का निस्तारण किया.

बता दें कि महापौर अनिता ममगाई की पहल पर शुरू किए गए 'छोटी सरकार, आपके द्वार' कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को इंदिरा नगर क्षेत्र के विस्थापित कॉलोनी स्थित पार्क में वृहद स्तर पर जनता दरबार कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें दर्जनों लोगों की समस्याओं का त्वरित गति से मौके पर ही निस्तारण किया गया. कार्यक्रम के दौरान तमाम विभागों के सक्षम अधिकारी मौजूद रहे, जिनके द्वारा लोगों की समस्याओं का निस्तारण कराया गया.

पढ़ें: प्रदेश में 8 फरवरी से खुलेंगे कक्षा 6 से 11वीं तक के स्कूल, जानिए कैसी हैं तैयारियां

इस मौके पर महापौर ने कहा कि निगम की आधे से ज्यादा आबादी गांवों में रहती है और उन्हें अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अनेकों दिक्कतें झेलनी पड़ती थी. इस अभियान के जरिए ग्रामीणों की समस्याओं का उनके क्षेत्र में ही निराकरण करा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इन शिविरों की सफलता के लिए जन प्रतिनिधियों के साथ हर स्तर पर समन्वय रखते हुए कार्य करने के लिए निर्देशित तथा विभागीय अधिकारियों को जनता दरबार में आई समस्याओं के निस्तारण में कोई कोताही न बरतने के लिए आदेशित किया गया है.

महापौर के अनुसार अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने स्तर पर बैठक कर कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करें ताकि शिविर में प्राप्त होने वाले प्रकरणों का अधिक से अधिक निस्तारण किया जा सके. इसके लिए उनकों अपने स्तर पर प्लान तैयार करने के लिए भी कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details