ऋषिकेश:सोशल मीडिया पर एक भ्रामक खबर फैलने के बाद ऋषिकेश में कई गैर जरूरी दुकानें खुल गई थीं. सूचना मिलने पर पुलिस ने मुनादी करते हुए सभी गैर जरूरी दुकानों को बंद करवाया. वहीं पुलिस ने कहा कि अगर कोई भी इस तरह की अफवाह फैलाने के बाद दुकानें खोलता है तो उस पर ठोस कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि अचानक एक खबर तेजी से फैली कि लॉकडाउन में कुछ दुकानों को अतिरिक्त छूट मिली है. जिससे वह लोग दुकान खोल सकते हैं. खबर के फैलते ही ऋषिकेश क्षेत्र में कई दुकानें खुल गईं. दुकान खोलने की सूचना ऋषिकेश पुलिस को मिली, जिसके बाद तत्काल ऋषिकेश पुलिस की टीम क्षेत्र में निकली.
अफवाह से खुली कई दुकानें. पुलिस ने मुनादी करते हुए अनावश्यक रूप से खुली दुकानों को बंद कराया. वहीं पुलिस ने लगातार लोगों को यह बताया कि पूर्व में चले आ रहे छूट के अलावा किसी प्रकार की नई छूट नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि अभी वही दुकानें खुलेंगी जो पहले खुल रही थीं.
यह भी पढ़ें:बाबा केदार के रास्ते में रुद्र प्वाइंट बना चुनौती, 40 फीट ऊंचे ग्लेशियर ने रोका मार्ग
वहीं ऋषिकेश पुलिस उप निरीक्षक शिव प्रसाद डबराल ने बताया कि क्षेत्र में अनावश्यक रूप से खुली दुकानों को बंद करा दिया गया है. उन्होंने कहा कि किसी भ्रामक खबर के फैलने के बाद लोगों ने दुकान खोली थी. अगर इसके बाद ऐसा होता है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.