उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ऋषिकेश: गुलदार की दस्तक से खौफजदा लोग, 'तीसरी आंख' में हुआ कैद - Guldar captured in CCTV camera

इन दिनों भरत विहार और आवास-विकास कॉलोनी में गुलदार की धमक लगातार बढ़ती जा रही है.  सीसीटीवी कैमरे में कैद गुलदार के घुसने का वीडियो भी सामने आया है.

leopard-video-captured-in-cctv
सीसीटीवी कैमरे में कैद गुलदार का वीडियो

By

Published : Dec 20, 2019, 7:15 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 7:31 PM IST

ऋषिकेश: गुलदार की धमक की वजह से भरत विहार और आवास-विकास कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शुक्रवार सुबह तकरीबन 6 बजे एक गुलदार आबादी क्षेत्र में घुस गया. गुलदार के आबादी क्षेत्र में घुसने की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. गुलदार के आबादी वाले इलाकों में घुसने से लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं. लेकिन वन विभाग है कि इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

सीसीटीवी कैमरे में कैद गुलदार का वीडियो

इन दिनों भरत विहार और आवास-विकास कॉलोनी में गुलदार की धमक लगातार बढ़ती जा रही है. सीसीटीवी कैमरे में कैद गुलदार के घुसने का वीडियो भी सामने आया है. 15 दिन पहले भी भरत विहार में गुलदार ने एक घोड़े को अपना शिकार बनाया था. जिसके बाद से भरत विहार और आवास-विकास कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल है. लोग इस मामले की शिकायत कई बार वन विभाग से कर चुके हैं. मगर अब तक कोई नतीजा नहीं निकला है.

पढ़ें-पीठासीन अधिकारियों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मी भर रहे थे खर्राटे, चेकिंग करने पहुंच गए SSP

स्थानीय पार्षद विकास तेवतिया का कहना है कि इस क्षेत्र में गुलदार की धमक पिछले 2 सालों से बनी हुई है लेकिन पिछले कुछ दिनों से गुलदार इन इलाकों में काफी सक्रिय दिखाई दे रहा है. उन्होंने कहा आये दिन आबादी वाले इलाकों में गुलदार के घुसने से लोग परेशान हैं. बच्चे और बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक और ट्यूशन नहीं जा पा रहे हैं. तमाम समस्याओं के बाद भी वन विभाग इस मामले में कुछ करने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Dec 20, 2019, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details