ऋषिकेश: तीर्थनगरी में लक्ष्मण झूला पुल की तर्ज पर एक नया दर्शनीय और हाईटेक पुल बनाया जाएगा. जिसका निर्माण एक साल के भीतर कर लिया जाएगा. तीन लेन वाले इस पुल पर लोगों के आने जाने के लिए उचित व्यवस्थाएं की जाएंगी. गंगा पर बनने वाले इस पुल की जमीन अधिग्रहण के लिए 3 करोड़ 60 लाख का बजट रिलीज कर दिया गया है. इस पुल की सबसे खास बात ये होगी कि ये पुल पारदर्शी होगा.
हाईटेक तकनीक से बनेगा नया लक्ष्मण झूला पुल. बता दें कि आम लोगों और श्रद्धालुओं के लिए लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंध कर दी गई थी. जिसके बाद से ही राज्य सरकार कोशिश में लगी थी कि जल्द से जल्द इस पुल का जगह पर एक नया और आकर्षक पुल बनाया जाए. जिससे यहां आने वाले तीर्थयात्री पहले की ही तरह आनंद ले सकें.
पढ़ें-जानलेवा हुआ पैसों का विवाद, दिव्यांग को बस से उतार कर मारी गोली
इसी कड़ी में राज्य सरकार जल्द ही ऋषिकेश लक्ष्मण झूला के पास ही एक नया झूला पुल बनाने जा रही है जो पूरी तरह से आधुनिक तरीके से लैस होगा. उत्तराखंड शासन के मुताबिक, ये पुल अपने एक साल के भीतर तैयार कर लिया जाएगा. साथ ही ये नया झूला पुल बेहद ही खूबसूरत होगा जोकि पर्यटकों को अपनी ओर और भी आकर्षित करेगा. इस पुल की सबसे खास बात ये है कि इसकी सतह शीशे की तरह पारदर्शी होगी.
पढ़ें-सुषमा स्वराज का उत्तराखंड से था पुराना रिश्ता, हरिद्वार के लिए किए थे कई बड़े काम
इस पुल के निर्माण के लिए पहले चरण में तीन करोड़ 60 लाख रुपये की धनराशि जमीन के अधिग्रहण करने के लिए स्वीकृत की गई है. जिसका टेंडर होना अभी होना बाकी है. जल्द ही इस प्रोजेक्ट के टेंडर की प्रक्रिया को पूरा कर पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
लक्ष्मण झूला पुल को संरक्षित धरोहर के रूप में रखेगी सरकार: अपर मुख्य सचिव
पिछले कई दशकों से ऋषिकेश आ रहे यात्रियों के लिए लक्ष्मण झूला पुल आकर्षण का खासा केंद्र रहा है. समय सीमा पूरा करने के चलते ऐतिहासिक लक्ष्मण झूला पर आवाजाही बंद कर दी गई है. लेकिन देश-विदेश से ऋषिकेश पहुंचने वाले लोग बंद होने के बावजूद इसके भी लक्ष्मण झूला पुल को देख सकेंगे. राज्य सरकार ने लक्ष्मण झूला को संरक्षित धरोहर के रुप में रखने का फैसला लिया है.