ऋषिकेश:अंतरराष्ट्रीय कुश्ती पहलवान लाभांशु शर्मा की देहरादून से शुरू हुई विश्व शांति यात्रा लंदन पहुंच गई है. ऋषिकेश के लाभांशु ने अपनी निजी कार से पूरी दुनिया में भारत की तरफ से विश्व शांति और एकता का संदेश दे रहे है. वहीं, लंदन पहुंचने पर भारतीय मूल के लोगों ने लाभांशु का जोरदार स्वागत किया. इस यात्रा में लाभांशु के साथ उनके पिता सुरेश पहलवान और भाई विशाल शर्मा साथ हैं.
बता दें कि विश्व शांति यात्रा को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 2 अगस्त को देहरादून से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इसी क्रम में लाभांशु अब तक 32 देशों का सफर करते हुए 28 हजार किलोमीटर की यात्रा कर लंदन पहुंचे हैं. जहां बककिंगम पैलेस के सामने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया. साथ ही तिरंगा झंडा लहराकर भाविश्व शांति का संदेश दिया.