ऋषिकेश:सोमवार को 'कुर्बान हुआ' सीरियल की टीम परमार्थ निकेतन आश्रम पंहुची. यहां टीम ने परमार्थ आश्रम और गंगा तट पर सीरियल के कई सीन फिल्माये. जिसके बाद सीरियल की टीम ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात करते हुए गंगा आरती में भी भाग लिया.
उत्तराखंड योग और ध्यान के साथ-साथ शूटिंग के लिये भी पहली पसंद बनता जा रहा हैय यहां की शांत वादियां और सुंदर छटाएं निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. विश्व स्तर के पर्यटकों के साथ-साथ टीवी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग के लिये उत्तराखंड में लगातार लोग पहुंच रहे हैं. जिससे यहां के रोजगार, पर्यटन और स्थानीय वस्तुओं, मशहूर व्यंजनों के साथ संस्कृति और संस्कारों को भी बढ़ावा मिल रहा है.
पढ़ें-कांग्रेस में उठे बवाल पर अजय भट्ट की चुटकी, कहा- विवाद तो उनकी पार्टी की संस्कृति
इसी कड़ी में बीचे सोमवार को एक और धारावाहिक 'कुर्बान हुआ' की टीम ऋषिकेश पहुंची. यहां पहुंचकर टीम ने परमार्थ निकेतन और उसके आस-पास के इलाकों मे शूटिंग की. जिसके बाद धारावाहिक की टीम ने रमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात की. इस दौरा स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा उत्तराखंड के पास आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर है जो इस राज्य की आत्मा है.