उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

छोटे पर्दे को भी भा रहा है ऋषिकेश, शूटिंग के लिए परमार्थ निकेतन पहुंची 'कुर्बान हुआ' की टीम

उत्तराखंड की इन दिव्य परम्पराओं और प्राकृतिक सौंदर्य को फिल्मों और टीवी सीरियलों के माध्यम से सहेजना और प्रसारित करना वास्तव में श्रेष्ठ कार्य है.उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को प्रदूषित पर्यावरण के प्रति सचेत करने की जरुरत है.

kurban-hua-serial-team-reached-parmarth-niketan
छोटे पर्दे को भी खूब भा रहा है ऋषिकेश

By

Published : Jan 28, 2020, 3:38 AM IST

Updated : Jan 28, 2020, 5:34 AM IST

ऋषिकेश:सोमवार को 'कुर्बान हुआ' सीरियल की टीम परमार्थ निकेतन आश्रम पंहुची. यहां टीम ने परमार्थ आश्रम और गंगा तट पर सीरियल के कई सीन फिल्माये. जिसके बाद सीरियल की टीम ने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात करते हुए गंगा आरती में भी भाग लिया.

छोटे पर्दे को भी खूब भा रहा है ऋषिकेश

उत्तराखंड योग और ध्यान के साथ-साथ शूटिंग के लिये भी पहली पसंद बनता जा रहा हैय यहां की शांत वादियां और सुंदर छटाएं निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. विश्व स्तर के पर्यटकों के साथ-साथ टीवी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग के लिये उत्तराखंड में लगातार लोग पहुंच रहे हैं. जिससे यहां के रोजगार, पर्यटन और स्थानीय वस्तुओं, मशहूर व्यंजनों के साथ संस्कृति और संस्कारों को भी बढ़ावा मिल रहा है.

पढ़ें-कांग्रेस में उठे बवाल पर अजय भट्ट की चुटकी, कहा- विवाद तो उनकी पार्टी की संस्कृति

इसी कड़ी में बीचे सोमवार को एक और धारावाहिक 'कुर्बान हुआ' की टीम ऋषिकेश पहुंची. यहां पहुंचकर टीम ने परमार्थ निकेतन और उसके आस-पास के इलाकों मे शूटिंग की. जिसके बाद धारावाहिक की टीम ने रमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से मुलाकात की. इस दौरा स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा उत्तराखंड के पास आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर है जो इस राज्य की आत्मा है.

पढ़ें-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की तीन मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा, लंबे वक्त से चल रही थी खींचतान

उत्तराखंड की इन दिव्य परम्पराओं और प्राकृतिक सौंदर्य को फिल्मों और टीवी सीरियलों के माध्यम से सहेजना और प्रसारित करना वास्तव में श्रेष्ठ कार्य है.उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को प्रदूषित पर्यावरण के प्रति सचेत करने की जरुरत है. लोग टीवी सीरियलों और फिल्मों से प्रभावित होते हैं, इसलिए इनकी पटकथाओं के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक, कार्बन उत्सर्जन करने वाले कारक और ईको फ्रेंडली उत्पादों के महत्व के बारे में भी बताया जाना चाहिये.

पढ़ें-धामी ने दिया कांग्रेस सचिव पद से इस्तीफा, इंदिरा हृदयेश को बताया भाजपा सरकार की 'B' टीम

मुलाकात के बाद टीवी सीरियल ’कुर्बांन हुआ’ के श्री अय्यम मेहता, अभिनेत्री प्रतिभा, अभिनेता करन जोतवानी, निर्देशक तबरेज खान, निर्माता सोनाली जाफर तथा लाइन प्रोडयूसर नितिन पुंडीर ने परमार्थ गंगा आरती में हिस्सा लिया. जिसके बाद स्वामी चिदानन्द ने पूरी टीम को पर्यावरण का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया

Last Updated : Jan 28, 2020, 5:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details