उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी लाभांशु शर्मा ऋषिकेश में खोलेंगे एकेडमी, सिखाएंगे दाव-पेंच - International Wrestling Academy in Rishikesh

अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लुभांशु शर्मा न्यूजीलैंड से कुश्ती का प्रशिक्षण लेकर वापस भारत आ गए हैं. लुभांशु ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती एकेडमी खोलने जा रहे हैं. जिसमें 12 साल से 25 साल तक के युवाओं को निशुल्क कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती एकेडमी खोलने जा रहे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लुभांशु शर्मा.

By

Published : May 15, 2019, 10:03 PM IST

Updated : May 15, 2019, 11:59 PM IST

ऋषिकेश: वीरता पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लुभांशु शर्मा न्यूजीलैंड से कुश्ती का प्रशिक्षण लेकर वापस भारत आ गए हैं. लुभांशु ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय कुश्ती एकेडमी खोलने जा रहे हैं. जिसमें 12 साल से 25 साल तक के युवाओं को निशुल्क कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही एकेडमी में युवाओं को हॉस्टल की सुविधा भी मिलेगी.

जानकारी देते अंतरराष्ट्रीय पहलवान लाभांशु शर्मा और कोच पवन शर्मा.

आपको बता दें कि ऋषिकेश के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी लाभांशु शर्मा ने अभी तक राज्य स्तर कुश्ती में 15 स्वर्ण पदक जीत चुके हैं. साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर 8 स्वर्ण पदक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दो स्वर्ण पदक जीते हैं.
वहीं लाभांशु ने पिछले वर्ष जर्जिया में 20 टन का ट्रक खींचकर यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज करवाया है. इसके साथ ही उन्हें देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उन्हें वीरता पुरस्कार से भी सम्मानित किया है.

अब लाभांशु शर्मा ऋषिकेश में कुश्ती अकादमी खोलने जा रहे हैं. जिसमें 12 साल से 25 साल तक के युवाओं को निशुल्क कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही युवाओं को हॉस्टल की सुविधा भी मिलेगी.
वहीं द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित कुश्ती कोच पवन शर्मा नि:शुल्क इस कुश्ती अकादमी में युवाओं को प्रशिक्षण देंगे.

Last Updated : May 15, 2019, 11:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details