ऋषिकेश: मशहूर इंडस्ट्रियलिस्ट रामबाबू के बेटे हिमांशु गोयल के घर इनकम टैक्स विभाग ने अचानक छापा मारा है. छापेमारी की कार्रवाई शुरू होते ही परिजनों के मोबाइल बंद करा दिए गए हैं. सुबह 8 बजे शुरू हुई छापेमारी की कार्रवाई अब भी जारी है.
बुधवार सुबह देहरादून रोड स्थित रामबाबू के बेटे हिमांशु गोयल के घर अचानक इनकम टैक्स विभाग की टीम गाड़ियां आकर रुकीं. जिसके बाद इनकम टैक्स के अधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए घर के अंदर दाखिल हुए. इसके साथ ही इनकम टैक्स विभाग की टीम ने सभी परिजनों के मोबाइल भी स्विच ऑफ करवा दिए हैं. किसी को भी बिना इजाजत घर से बाहर जाने की मनाही है.
बड़े कारोबारी के बेटे के घर पर IT की छापेमारी वहीं, गोयल के ऋषिकेश व रुड़की आवास और प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की टीम का छापेमारी जारी है. हिमांशु गोयल का टिहरी स्टील और सरिया के नाम से उद्योग है. ऐसे में उनकी रुड़की और भगवानपुर स्थित फैक्ट्री और कार्यालय में आयकर विभाग की टीम ने की छापेमारी की कार्रवाई चल रही है. आयकर विभाग की ओर से करीब चार महीने पूर्व भी उनके यहां सर्वे की कार्रवाई की गई थी.
पढ़ें-FOLLOW UP: नवविवाहित जोड़े को STF ने सुरक्षित जगह भेजा, वाल्मीकि गैंग के सदस्य सहित 4 की तलाश तेज
सूत्रों से जानकारी मिली है कि इनकम टैक्स विभाग ने प्रॉपर्टी और अन्य इनकम से संबंधित कई दस्तावेज खंगालने शुरू कर दिए हैं. घर पर रखे कंप्यूटर के हार्ड डिस्क भी इनकम टैक्स के अधिकारियों ने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि हरिद्वार जिले के भगवानपुर क्षेत्र में भी रामबाबू के घर और फैक्ट्री पर भी इनकम टैक्स की छापेमारी की जा रही है.