देहरादून/ऋषिकेश: उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम ने करवट बदली है. जिसके कारण कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हुई है. मौसम के बदलाव से तापमान भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे ठंड में काफी इजाफा हो गया है. तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के कारण लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं. वहीं बात अगर राजधानी देहरादून की करें तो आस-पास के इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर यहां पर भी महसुस किया जा सकता है. जिसके कारण यहां की फिजाओं में ठंडक महसूस की जा सकती है. वहीं, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा भी ले रहे हैं.
तीर्थनगरी में 18 घंटों से लगातार हो रही बारिश से सर्द हुआ मौसम
मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण तीर्थनगरी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. देर रात से यहां लगातार भारी बारिश और तेज सर्द हवाएं चल रही हैं. पिछले 18 घंटों से लगातार बारिश के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. वहीं कुछ लोग इससे बचाव के लिए अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. इस मौसम का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है. चिकित्सकों की सलाह है कि ऐसे मौसम में छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.
पढ़ें-कार से भिड़ंत होते ही कई फीट हवा में उछले बाइक सवार, देखें रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO