उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ऋषिकेश में लगातार बारिश से सर्द हुआ मौसम, राजधानी में भी प्रशासन ने की अलाव व्यवस्था - Uttarakhand News

मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण तीर्थनगरी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. देर रात से यहां लगातार भारी बारिश और तेज सर्द हवाएं चल रही है. राजधानी दून में भी लगातार हो रही बारिश के साथ ठंड ने भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है

continuous-rain-increased-cold-in-uttarakhand-many-areas
उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट.

By

Published : Dec 13, 2019, 7:10 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 10:33 PM IST

देहरादून/ऋषिकेश: उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम ने करवट बदली है. जिसके कारण कई इलाकों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी हुई है. मौसम के बदलाव से तापमान भारी गिरावट दर्ज की गई है. जिससे ठंड में काफी इजाफा हो गया है. तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी पिछले कई घंटों से हो रही बारिश के कारण लोग अपने घरों में कैद हो गये हैं. वहीं बात अगर राजधानी देहरादून की करें तो आस-पास के इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर यहां पर भी महसुस किया जा सकता है. जिसके कारण यहां की फिजाओं में ठंडक महसूस की जा सकती है. वहीं, लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा भी ले रहे हैं.

उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट.

तीर्थनगरी में 18 घंटों से लगातार हो रही बारिश से सर्द हुआ मौसम

मौसम में हुए अचानक बदलाव के कारण तीर्थनगरी में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. देर रात से यहां लगातार भारी बारिश और तेज सर्द हवाएं चल रही हैं. पिछले 18 घंटों से लगातार बारिश के कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. वहीं कुछ लोग इससे बचाव के लिए अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. इस मौसम का सबसे ज्यादा असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर पड़ रहा है. चिकित्सकों की सलाह है कि ऐसे मौसम में छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है.

पढ़ें-कार से भिड़ंत होते ही कई फीट हवा में उछले बाइक सवार, देखें रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

राजधानी में प्रशासन ने की अतिरिक्त अलाव की व्यवस्था

राजधानी दून में भी लगातार हो रही बारिश के साथ ठंड ने भी अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. गरीब और असहाय लोगों को ठंड से राहत देने के लिए जिला प्रशासन अलग-अलग जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने जा रहा है. अभी तक लगभग 45 स्थानों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गयी है. 34 अतिरिक्त स्थानों पर अलाव जलाने के लिए नगर निगम को निर्देश दे दिए गये हैं.

पढ़ें-पिथौरागढ़ में नई जेल बनाने के प्रस्ताव को मिली मंजूरी, पर्वतीय शैली में होगी तैयार

अधिकारियों को रात में पेट्रोलिंग करने के निर्देश

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा की पूरे जनपद में लगभग 45 जगहों पर अलाव जलाया जा रहा है. नगर निगम बढ़ती सर्दी को देखते हुए अतिरिक्त अलाव की व्यवस्था करने जा रहा है. रविशंकर ने बताया कि सर्दी की वजह से कहीं पर भी कोई जनहानि न हो इस परविशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए समस्त क्षेत्र अधिकारियों को रात में भी दो-तीन बार पेट्रोलिंग करने के निर्देश दे दिये गये हैं.

Last Updated : Dec 13, 2019, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details