ऋषिकेश: शनिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दीक्षांत समारोह का शुभारंभ किया. दीक्षांत समारोह में बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने मेडिकल छात्रों से गरीब जनता की सेवा करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने एम्स के निदेशक डॉ. रविकांत की तारीफ करते हुए कहा जिस तरह से एम्स काम कर रहा हैं, वह काबिले तारीफ है.
अमित शाह ने युवा चिकित्सकों व नर्सिंग स्नातकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी डिग्रियां लेने वाले चिकित्सक एवं नर्सिंग आज जीवन के नए चरण में प्रवेश करने जा रहे है. वे एक ऐसी जगह पर हैं जहां उन्हें अपने चुने हुए काम की जिम्मेदारी लेनी होगी. इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत के द्वारा संस्थान की प्रगति के लिए किए गए कामों की तारीफ भी की. गृहमंत्री ने कहा ऋषिकेश जैसे स्थान पर एम्स की उपलब्धियां प्रशंसनीय हैं.
पढ़ें-त्रिवेंद्र के तीन साल को कांग्रेस ने बताया निराशाजनक, फूंका पुतला
उन्होंने कहा भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत संचालित इस संस्थान का उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव वाले तथा अल्प आय वाले राज्यों में आम आदमी के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना है बल्कि देश में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा शिक्षा एवं शोध कार्य को आगे बढ़ाना भी है. उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश की स्थिति अन्य नए स्थापित एम्स संस्थानों से अलग एवं चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि उत्तराखंड कठिन पहाड़ी इलाकों और भौगोलिक बाधाओं वाला राज्य है. राज्य का अधिकतम क्षेत्र वर्षों से स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रहा है. ऐसे में एम्स, ऋषिकेश ने बहुत कम समय में उत्तराखंड की जनता बहुत सी सेवाएं प्रदान की है.