ऋषिकेश: रंगों का त्योहार होली बस कुछ ही दिन दूर है. सभी लोग इस त्योहार को लेकर काफी उत्साहित हैं. हर साल होली का त्योहार बहुत धूम-धाम से मनाया जाता है. तीर्थनगरी ऋषिकेश में भी इन दिनों होली की धूम मची हुई .जगह-जगह पर होली मिलन के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज महिलाओं ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मनाई. महिलाओं ने कहा कि वे इस बार इको फ्रेंडली होली मनाना चाहती हैं.
तीर्थनगरी में होली की धूम, महिलाओं ने कहा- इस बार मनाएंगे इको फ्रेंडली होली - Anita Mamgain
होली मिलन समारोह में महिलाओं ने होली के गीतों का जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक दूसरे से मिलने का समय नहीं होता.यही कारण है कि इस तरह का आयोजन किया गया है ताकि सभी महिलाएं एक दूसरे से मिल सकें
रंगों के बिना होली का त्योहार अधूरा रहता है. इस दिन सभी लोग एक दूसरे को खास-तौर पर रंग लगाते हैं. होली का त्योहार है तो रंग लगाना और लगवाना तो लाजमी है. ऐसे में होली से पहले होली मिलन कार्यक्रमों में भी लोग एक दूसरे को जमकर अबीर गुलाल लगा रहे हैं. आज ऋषिकेश में भी महिलाओं ने एक दूसरे को रंग लगाकार होली मिलन समारोह मनाया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एकत्रित हुई.
होली मिलन समारोह में महिलाओं ने होली के गीतों का जमकर लुत्फ उठाया. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में एक दूसरे से मिलने का समय नहीं होता.यही कारण है कि इस तरह का आयोजन किया गया है ताकि सभी महिलाएं एक दूसरे से मिल सकें. महिलाओं ने कहा कि इस बार की होली इको फ्रेंडली होली होगी. जिसमें पानी की बर्बादी नहीं की जाएगी.
होली मिलन समारोह में पहुंची ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाईं ने कहा कि होली का त्योहार भाइचारे का त्योहार है. सभी को यह त्योहार मिलकर मनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह त्योहार एक दूसरे की गलतियों को भुलाकर गले मिलने का त्योहार है.