उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ऋषिकेश में अचानक टूटा हाईटेंशन लाइन का तार, बाल-बाल बचे लोग - Uttarakhand News

ऋषिकेश में शुक्रवार दोपहर को हाईटेंशन लाइन टूट गई. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ.

high-tension-line-broken-in-rishikesh
ऋषिकेश में टूटी हाईटेंशन लाइन.

By

Published : Feb 21, 2020, 7:56 PM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दोपहर में आईडीपीएल से रायवाला की ओर आ रही 33kv की हाईटेंशन लाइन का एक तार धमाके के साथ टूट गया. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना ऊर्जा निगम के कर्मचारियों को दी. जिसके बाद कर्मचारियों ने टूटी हुई तार को जोड़कर विद्युत आपूर्ति सुचारू की.

ऋषिकेश में टूटी हाईटेंशन लाइन.

ग्रामीणों का कहना है कि यह हाईटेंशन लाइन सैकड़ों घरों के ऊपर से गुजरती है. आए दिन इस लाइन की चपेट में आने से कोई न कोई घायल हो जाता है. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार इस लाइन को शिफ्ट किये जाने की मांग की जाती रही है. मगर विभागीय अधिकारियों ने अभी तक इस मामले में कुछ नहीं किया है.

बता दें कि इस विद्युत लाइन की चपेट में आने से अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग घायल भी हो चुके हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही एक छात्र इसकी चपेट में आने से झुलस गया था. कई बार लाइन शिफ्ट करने की मांग के बाद भी अब तक इस मामले में कुछ नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details