ऋषिकेश:वर्तमान परीक्षा प्रणाली और इसमें बदलाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रायवाला के हर्षवर्धन सवाल पूछेंगे. साथ ही वह परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में उत्तराखंड के 11 और देश भर के 40 बच्चों के साथ मोदी से चर्चा करेंगे. वहीं 20 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित होगा.
बता दें कि केंद्रीय विद्यालय रायवाला में नवीं कक्षा के छात्र हर्षवर्धन को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधे सवाल पूछने का मौका मिला है. जिसके बाद से हर्षवर्धन काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. 20 जनवरी को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा में हर्षवर्धन पीएम मोदी से वर्तमान परीक्षा प्रणाली और इसमें बदलाव को लेकर सवाल करना चाहते हैं.
हर्षवर्धन वैसे तो मूल रूप से महाराष्ट्र के गांव बोरीबड़े जिला कोल्हापुर के रहने वाले हैं. फिलहाल वह रायवाला कैंट में अपने पिता पोवार कृष्णा और माता मंदाकिनी के साथ रहते हैं. उनके पिता पोवार कृष्णा 306 फील्ड रेजीमेंट रायवाला में तैनात हैं. हर्षवर्धन ने बताया कि उनकी इच्छा है कि वह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (इसरो) में काम कर देश की सेवा करें.