उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

एम्स के मरीजों के लिए फिर शुरू हुई लंगर सेवा, गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट कराएगा भोजन - गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट

एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए खुशखबरी है. गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने यहां फिर से दैनिक लंगर सेवा शुरू कर दी है. 2020 में जब कोविड संक्रमण शुरू हो गया था, तब इस सेवा को स्थगित किया गया था.

Langar started in AIIMS
एम्स में लंगर

By

Published : Apr 5, 2022, 9:56 AM IST

Updated : Apr 5, 2022, 10:22 AM IST

ऋषिकेश: गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट की ओर से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में इलाज के लिए आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों की सुविधा के लिए दैनिक लंगर सेवा फिर से शुरू कर दी गई है. कोविड काल के चलते 2020 में स्थगित किए गए गुरु के लंगर के करीब दो साल बाद फिर से सुचारू होने से खासकर गरीब तबके से जुड़े मरीजों व उनके तीमारदारों को दैनिक भोजन सेवा उपलब्ध हो सकेगी.

सोमवार को एम्स परिसर में अरदास के बाद श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा ट्रस्ट की ओर से गुरु का लंगर विधिवत शुरू कर दिया गया. इस दौरान गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के ट्रस्टी सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा की अगुवाई में ट्रस्ट प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों व सेवादारों ने एम्स में उपचार कराने आए मरीजों उनके तीमारदारों व अन्य लोगों को गुरु का लंगर वितरित किया.

इस अवसर पर एम्स संस्थान के डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता ने बताया कि गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट की ओर से एम्स हॉस्पिटल में फिर से गुरु का लंगर शुरू किए जाने से यहां उपचार कराने के लिए आने वाले रोगियों एवं उनके तीमारदारों को नियमित रूप से भोजन उपलब्ध हो सकेगा. उन्होंने एम्स परिवार की ओर से मरीजों की सुविधा के मद्देनजर अस्पताल परिसर में गुरु का लंगर शुरू करने पर गुरुद्वारा प्रबंधन का धन्यवाद ज्ञापित किया.
यह भी पढ़ें:22 मई को खुलेंगे सिखों के पवित्र धाम हेमकुंड साहिब के कपाट, सभी तैयारियां पूरी

गुरुद्वारा के मुख्य ट्रस्टी सरदार नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने कहा कि संतों व एम्स के चिकित्सकों की प्रेरणा से गुरुद्वारा ट्रस्ट ने अस्पताल में लंगर सेवा पुनः प्रारंभ की है. इसे लगभग दो साल पहले कोविड संक्रमण को देखते हुए एम्स प्रशासन की सलाह पर स्थगित कर दिया गया था.

Last Updated : Apr 5, 2022, 10:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details