उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

उत्तराखंडः पुलिस के हत्थे चढ़े 4 तस्कर, भारी मात्रा में नशे की खेफ बरामद - नशे का कारोबार

पुलिस ने ऋषिकेश से एक युवक को 1 किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. जबकि, नानकमत्ता और खटीमा में तीन तस्कर स्मैक और नशीली दवाइयों के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

smuggler arrested

By

Published : Aug 26, 2019, 10:38 PM IST

ऋषिकेश/खटीमाः प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से भारी मात्रा में नशे की खेफ बरामद हुई है. वहीं, पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

ऋषिकेशः 1 किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार
ऋषिकेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गोपाल नगर आईएसबीटी बस स्टैंड के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. मौके पर तलाशी लेने पर युवक के पास 1 किलो चरस बरामद हुआ है. बरामद चरस की कीमत करीब एक लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढे़ंःATM घर पर और खाते से निकल गए 50 हजार रुपये, सदमे में छात्र

खटीमाः स्मैक और नशीली दवाइयों के साथ तीन आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
नानकमत्ता थाना पुलिस ने नानक सागर डैम के पास से सुखविंदर नाम के एक युवक को पकड़ा है. जिसके पास से 4.86 ग्राम स्मैक और 2772 नशे की प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई हैं.

वहीं, सिद्धा नवदिया गांव के पास आयुब निवासी बहेड़ी जिला रामपुर भी पुलिस के हत्थे चढ़ा है. मौके पर आरोपी के पास से 10.15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है.

उधर, खटीमा पुलिस ने भी लोहिया हेड रोड पर अजय शुक्ला नाम के एक व्यक्ति को 6 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details