ऋषिकेश/खटीमाः प्रदेश में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से भारी मात्रा में नशे की खेफ बरामद हुई है. वहीं, पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.
ऋषिकेशः 1 किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार
ऋषिकेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गोपाल नगर आईएसबीटी बस स्टैंड के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. मौके पर तलाशी लेने पर युवक के पास 1 किलो चरस बरामद हुआ है. बरामद चरस की कीमत करीब एक लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. वहीं, पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढे़ंःATM घर पर और खाते से निकल गए 50 हजार रुपये, सदमे में छात्र