ऋषिकेश: परमार्थ निकेतन में चल रहे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में मंगलवार को अलग-अलग देशों से आए कलाकारों ने धार्मिक प्रस्तुति का प्रदर्शन किया. इस प्रस्तुति कि खास बात ये रही कि इसमें हिंदी भजनों से हिंदू देवी-देवताओं की आराधना की गई थी. वहीं इस दौरान नाटकीय प्रस्तुति द्वारा स्वच्छता का संदेश भी दिया गया.
परमार्थ निकेतन में चल रहे अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में अलग-अलग देशों से आए कलाकारों ने कई तरह के हिंदी भजनों पर नाचते गाते हुए लोगों को अपनी और आकर्षित किया. वहीं विदेशियों ने कई तरह के हिंदी भजन भी प्रस्तुत किए. इस कार्यक्रम में कुछ विदेशी कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से लोगों में स्वच्छता का भी संदेश दिया. देर शाम तक चले इस कार्यक्रम में सभी योग साधकों ने हिस्सा लिया. जिसके बाद संगीत कार्यक्रम ने लोगों को बैठे रहने पर मजबूर कर दिया.