ऋषिकेशः पूरे देश में होली की धूम है और हर कोई रंगों से सराबोर है. वहीं, विदेशी भी होली का पूरा मजा ले रहे हैं. ऋषिकेश आये कई विदेशी नागरिक होली के रंग में रंगे हुए हैं और होली के गीतों पर जमकर थिरक रहें हैं. विदेशी सैलानियों ने ऋषिकुमारों के साथ जमकर होली खेली.
देश में होली की धूम, तीर्थनगरी में विदेशी नागरिकों ने ऋषिकुमारों के साथ खेली होली, खूब थिरके - स्वामी चिदानंद
44 देशों से आए विदेशी नागरिकों ने ऋषिकेश परमार्थ निकेतन पहुंचकर खेली होली.
रंगों के त्योहार होली में हर कोई रंगा हुआ है. होली का रंग देश ही नहीं बल्कि विदेशी नागरिकों के भी सिर चढ़ हुआ है. इन दिनों बड़ी संख्या में विदेशी यहां आये हुए हैं. लगभग 44 देशों से आए मेहमान ऋषिकेश परमार्थ निकेतन पहुंचकर होली को मजा ले रहे हैं. वैसे तो ऋषिकेश में योग सीखने के लिए काफी संख्या में विदेशी पंहुचते हैं, लेकिन बात होली जैसे त्योहार की हो तो भला ये कैसे पीछे रह सकते हैं.
ऋषिकेश आश्रम परमार्थ निकेतन में होली के रंगों के साथ गीतों पर विदेशी भी जमकर थिरके. विदेशी मेहमानों का कहना है कि होली भारत का एक खूबसूरत त्योहार है. वहीं, इसको लेकर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद का कहना है की होली के त्योहार को बड़ी धूमधाम से यहां मनाया जा रहा है, होली के त्योहार के दिन सभी को शांति का संदेश दिया गया है. उन्होंने कहा की होली के इस त्योहार को आज पूरा विश्व मना रहा है.