ऋषिकेश: एक विदेशी महिला डॉक्टर प्रभावती देवी ने नगर की मलीन बस्ती से 15 बच्चीयों को शिक्षा दिलाने के लिए गोद लिया है. उन्होनें अपने नवनिर्मित छात्रावास में बच्चीयों को एडमिशन दिया है. उनके द्वारा उठाया गया यह कदम काफी सराहा जा रहा है.
आपको बता दें कि बीते वर्ष डॉक्टर प्रभावती को रोटरी इंटरनेशनल द्वारा अवार्ड से सम्मानित किया गया था. इस सम्मान से उन्हें जो धनराशि मिली थी. उससे उन्होंने एक छात्रावास का निर्माण करवाया है. जिसमें इन 15 छात्राओं को संपूर्ण शिक्षा, रहन-सहन सहित भोजन और सभी चिकित्सा सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएगी.