ऋषिकेश: देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक तीर्थ नगरी घूमने आते हैं. लेकिन यहां अक्सर उनके साथ कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जिससे तीर्थ नगरी की छवि धूमिल होती है.ऐसा ही एक ताजा मामला आज सामने आया. जहां एक युवक गंगा तट पर दिया जला रही विदेशी महिला के मोबाइल पर हाथ साफ कर गया. ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल, एक विदेशी महिला गंगा तट पर दीया जलाने आई थी. इस समय गंगा तट पर तेज हवा चल रही थी. जिसके कारण विदेशी महिला को दिया जलाने में दिक्कत हो रही थी. इतने में वहीं खड़ी एक महिला विदेशी महिला की मदद के लिए आगे आती है और दीया जलाने में उसकी मदद करती है और उसे अपनी बातों में लगाये रखती है.