ऋषिकेश:अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स (एम्स) ऋषिकेश में आई बैंक की स्थापना के एक महीने में आठ लोगों के कॉर्निया प्राप्त हुए हैं, जिनका 13 लोगों को सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण कर दिया गया है. एम्स प्रशासन ने संकल्प के साथ कॉर्निया का दान कराने वाले परिवारों का आभार जताया है. वहीं, इस मौके पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने कहा कि भारत में अंधेपन की समस्या से ग्रस्त मरीजों की संख्या में हर साल करीब पचास हजार लोगों की बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने कहा कि लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरुक करने को लेकर संस्थान लगातार मुहिम चला रहा है. इस समस्या से ग्रस्त लोगों की समस्या के निदान के लिए संस्थान में बीते 26 अगस्त को नेत्र कोष की स्थापना की जा चुकी है.