ऋषिकेश:जिले में एक रसूखदार उद्योगपति द्वारा आस्था पथ पर गंगा के भीतर एक प्लेटफार्म बनाकर अतिक्रमण किया गया था. जिसका स्थानीय लोग ने लगातार विरोध कर रहे थे. वहीं, इस मामले की शिकायत के बाद नगर आयुक्त के आदेश पर आस्था पथ हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान वहां लगे लोहे को भी जब्त किया गया.
दरअसल, जयेंद्र रमोला जब शिकायत लेकर पहुंचे तो निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने वाले को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था. बावजूद इस अतिक्रमणकारी द्वारा आस्था पथ पर किया अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने तत्काल टीम भेजकर अतिक्रमण को हटाया. शिकायतकर्ता जयेंद्र रमोला ने बताया कि नगर आयुक्त द्वारा अतिक्रमण की शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई करना सराहनीय है. साथ ही उन्होंने गंगा के संरक्षण की बात भी कही है.