उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ऋषिकेश नगर निगम ने आस्था पथ से हटाया अतिक्रमण, सामान को भी किया जब्त - लोहे को भी किया जब्त

एक रसूखदार उद्योगपति द्वारा आस्था पथ पर गंगा के भीतर एक प्लेटफार्म बनाकर अतिक्रमण किया गया था. स्थानीय लोगों के विरोध करने पर नगर आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया. साथ ही वहां लगे लोहे को भी जब्त कर लिया.

encroachment removed from ganga
गंगा से हटा अतिक्रमण

By

Published : Jan 7, 2020, 9:23 PM IST

ऋषिकेश:जिले में एक रसूखदार उद्योगपति द्वारा आस्था पथ पर गंगा के भीतर एक प्लेटफार्म बनाकर अतिक्रमण किया गया था. जिसका स्थानीय लोग ने लगातार विरोध कर रहे थे. वहीं, इस मामले की शिकायत के बाद नगर आयुक्त के आदेश पर आस्था पथ हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस दौरान वहां लगे लोहे को भी जब्त किया गया.

आस्था पथ से हटाया गया अतिक्रमण.

दरअसल, जयेंद्र रमोला जब शिकायत लेकर पहुंचे तो निगम प्रशासन द्वारा अतिक्रमण करने वाले को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था. बावजूद इस अतिक्रमणकारी द्वारा आस्था पथ पर किया अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने तत्काल टीम भेजकर अतिक्रमण को हटाया. शिकायतकर्ता जयेंद्र रमोला ने बताया कि नगर आयुक्त द्वारा अतिक्रमण की शिकायत पर शीघ्र कार्रवाई करना सराहनीय है. साथ ही उन्होंने गंगा के संरक्षण की बात भी कही है.

यह भी पढ़ें:प्रीतम के खिलाफ हुए हरदा के समर्थक, कहा- ऐसा ही चला तो 2022 में जीत असंभव

वहीं, नगर आयुक्त नरेंद्र क्युरियाल ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले मोदी रिट्रीट को अतिक्रमण हटाने का समय दिया गया था. बावजूद निर्धारित समय तक उनके द्वारा अतिक्रमण न हटाने पर नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया. उन्होंने कहा कि वहां अतिक्रमण में इस्तेमाल समान को जब्त किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने कहा कि जो भी आस्थापथ पर अतिक्रमण करेगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details