उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

राजनीतिक रसूख के चलते गंगा किनारे किया गया अतिक्रमण, कांग्रेसियों ने की कार्रवाई की मांग - Rishikesh Municipal Corporation

गंगा नदी के मुहाने पर भव्य सात सितारा धर्मशाला (योगा रिट्रीट) का निर्माण हो गया है. जिसके निर्माण के समय से ही चुने हुए जनप्रतिनिधि और शासन के लोग चुप्पी साधे बैठे रहे. जिसके बाद आस्था पथ पर दो साल पहले इसी संस्था ने टीन शेड लगाकर आस्था पथ पर कब्जा किया.

encroachment-in-ganga-aastha-path
गंगा किनारे किया गया अतिक्रमण

By

Published : Jan 3, 2020, 10:43 PM IST

ऋषिकेश: गंगा में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए गंगा किनारे किसी भी तरह का निर्माण प्रतिबंधित है, लेकिन ऋषिकेश के आस्थापथ के पास एक उद्योगपति ने गंगा किनारे अतिक्रमण कर रैम्प बनाया है. जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.

गंगा नदी के मुहाने पर भव्य सात सितारा धर्मशाला (योगा रिट्रीट) का निर्माण हो गया है. जिसके निर्माण के समय से ही चुने हुए जनप्रतिनिधि और शासन के लोग चुप्पी साधे बैठे रहे. जिसके बाद आस्था पथ पर दो साल पहले इसी संस्था ने टीन शेड लगाकर आस्था पथ पर कब्जा किया. जिसका शहर के लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इस मामले में कई बार नगर निगम से शिकायत की गई, मगर नतीजा सिफर ही रहा.

गंगा किनारे किया गया अतिक्रमण.

पढ़ें-सीएम की घोषणा के बावजूद नहीं हुआ झील का निर्माण कार्य शुरू, लोगों में रोष

जिसके बाद शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस मामले में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, इस मामले में नगर आयुक्त का कहना इस तरह के अवैध निर्माण की शिकायत मिली है. अगर ऐसा कुछ पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-कैदी की आत्महत्या मामले में परिजनों ने लगाये गंभीर आरोप, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

बताया जा रहा है गंगा किनारे जिस उद्योगपति ने अतिक्रमण किया है उसके संबंध बड़े-बड़े भाजपा नेताओं से है. इसलिए वह बेखौफ होकर ये काम कर रहा है. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या संबंधित विभाग के अधिकारी इस मामले में कार्रवाई की हिम्मत जुटा पाते हैं या फिर राजनीतिक दबाव के चलते ये मामला यूं ही शिकायतों तक सिमट कर रह जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details