ऋषिकेश: गंगा में बढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए गंगा किनारे किसी भी तरह का निर्माण प्रतिबंधित है, लेकिन ऋषिकेश के आस्थापथ के पास एक उद्योगपति ने गंगा किनारे अतिक्रमण कर रैम्प बनाया है. जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की.
गंगा नदी के मुहाने पर भव्य सात सितारा धर्मशाला (योगा रिट्रीट) का निर्माण हो गया है. जिसके निर्माण के समय से ही चुने हुए जनप्रतिनिधि और शासन के लोग चुप्पी साधे बैठे रहे. जिसके बाद आस्था पथ पर दो साल पहले इसी संस्था ने टीन शेड लगाकर आस्था पथ पर कब्जा किया. जिसका शहर के लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. इस मामले में कई बार नगर निगम से शिकायत की गई, मगर नतीजा सिफर ही रहा.
पढ़ें-सीएम की घोषणा के बावजूद नहीं हुआ झील का निर्माण कार्य शुरू, लोगों में रोष