उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

तीर्थनगरी में एक बार फिर दिखी गजराज की धमक, एम्स गेट पर दिखा विशालकाय हाथी - Rishikesh Latest News

बीती देर रात एक हाथी एम्स अस्पताल के गेट पर पहुंच गया. हाथी को देखते ही वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्डों में हड़कंप मच गया.

तीर्थनगरी में एक बार फिर दिखी गजराज की धमक.

By

Published : Oct 11, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 2:58 PM IST

ऋषिकेश: देर रात एम्स अस्पताल के गेट के सामने अचानक विशालकाय हाथी आ गया. जिससे अस्पताल के अंदर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. गनीमत ये रही कि उस दौरान एम्स के बाहर कोई मौजूद नहीं था नहीं तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था. जानकारी के मुताबिक हाथी बैराज पुल से होते हुए वीरभद्र रोड स्थित एम्स के सामने पहुंचा. हाथी को देखते ही वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने अस्पताल के गेट बंद कर दिये. कुछ देर अस्पताल के पास टहलने के बाद हाथी वहां से वापस चला गया.

तीर्थनगरी में एक बार फिर दिखी गजराज की धमक.

तीर्थनगरी में हाथियों का आंतक कोई नई बात नहीं है. आये दिन हाथी जंगलों से निकलकर आबादी वाले इलाकों में आ जाते हैं. जिससे शहर में भय का माहौल बना रहता है. बीती देर रात भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब एक हाथी एम्स अस्पताल के गेट पर पहुंच गया. हाथी को देखते ही वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्डों में हड़कंप मच गया. जिसके कुछ देर बाद सिक्योरिटी गार्ड ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एम्स के गेट बंद कर लिए.जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने शोर मचाया जिससे हाथी वहां से चला गया.

पढ़े-चाकू की नोक पर नाबालिग से कुकर्म का प्रयास, मुकदमा दर्ज

विधानसभा अध्यक्ष के जनसंपर्क अधिकारी कौशल बिजलवान ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात वे अपने निजी काम से अस्पताल के सामने से गुजर रहे थे. तभी उन्हें वहां एक विशालकाय हाथी दिखाई दिया. उन्होंने बताया कि ये हाथी राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र से होते हुए बैराज पुल को पार करके एम्स के गेट नंबर 1,2 व 3 के सामने से गुजरा और फिर वापस मुड़कर दराजपुर से होता हुआ राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र में चला गया. बिजलवान ने ये सारी घटना अपने कैमरे में कैद की.

Last Updated : Oct 11, 2019, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details