उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ऋषिकेश: स्विट्जरलैंड की तर्ज पर एम्स के डॉक्टरों को दी जाएगी ट्रेनिंग, कोर्स की तरह किया जाएगा शामिल - director of aiims rishikesh

ऋषिकेश एम्स के निदेशक डॉ. रविकांत ने बताया कि एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों को हाई एल्टीट्यूड में चिकित्सा का प्रशिक्षण सेना के द्वारा दिया जाएगा. यह कोर्स देश में अपने तरह का पहला कोर्स होगा.

एम्स ऋषिकेश.

By

Published : May 12, 2019, 10:14 AM IST

ऋषिकेश: स्विट्जरलैंड की तर्ज पर एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों को जल्द हाई एल्टीट्यूड में इलाज करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके लिए एम्स प्रशासन एक विशेष योजना बनाने जा रहा है. यह कोर्स देश में अपने तरह का पहला कोर्स होगा. जिसे जल्द शुरू करने की कवायद चल रही है.

एम्स ऋषिकेश.

ऋषिकेश एम्स के निदेशक डॉ. रविकांत ने बताया कि एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों को हाई एल्टीट्यूड में चिकित्सा का प्रशिक्षण सेना के द्वारा दिया जाएगा. यह कोर्स देश में अपने तरह का पहला कोर्स होगा. जिसे बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की पढ़ाई एम्स ऋषिकेश में करवाई जाएगी. जबकि प्रैक्टिकल के लिए चिकित्सकों को 14,000 से 15,000 फीट की ऊंचाई पर ले जाकर ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें चिकित्सकों को उड़ते हुए हेलीकॉप्टर से उतर कर चिकित्सा सुविधा देना और विपरीत परिस्थितियों में मरीज को हेलीकॉप्टर से लाने जैसा प्रशिक्षण दिया जाएगा.

पढ़ें:जंगलों की आग और गर्मी से बचने के लिए आबादी में आ रहे सांप, कंट्रोल रूम का खूब घनघना रहा फोन

डॉ. रविकांत ने बताया कि एम्स में यह एक कोर्स की तरह शुरू किया जा रहा है. जोकि अभी स्पेशल सर्टिफिकेट कोर्स होगा. लेकिन आगे चलकर इसे एक एमडी कोर्स बना दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश में प्रशिक्षण लेने के बाद तैयार हुए डॉक्टर देश में कहीं भी चिकित्सा सुविधा देने के लिए तैयार रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details