ऋषिकेश: स्विट्जरलैंड की तर्ज पर एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों को जल्द हाई एल्टीट्यूड में इलाज करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसके लिए एम्स प्रशासन एक विशेष योजना बनाने जा रहा है. यह कोर्स देश में अपने तरह का पहला कोर्स होगा. जिसे जल्द शुरू करने की कवायद चल रही है.
ऋषिकेश एम्स के निदेशक डॉ. रविकांत ने बताया कि एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों को हाई एल्टीट्यूड में चिकित्सा का प्रशिक्षण सेना के द्वारा दिया जाएगा. यह कोर्स देश में अपने तरह का पहला कोर्स होगा. जिसे बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि चिकित्सकों की पढ़ाई एम्स ऋषिकेश में करवाई जाएगी. जबकि प्रैक्टिकल के लिए चिकित्सकों को 14,000 से 15,000 फीट की ऊंचाई पर ले जाकर ट्रेनिंग दी जाएगी. जिसमें चिकित्सकों को उड़ते हुए हेलीकॉप्टर से उतर कर चिकित्सा सुविधा देना और विपरीत परिस्थितियों में मरीज को हेलीकॉप्टर से लाने जैसा प्रशिक्षण दिया जाएगा.