ऋषिकेशःभू-माफिया के आतंक के चलते दिव्यांग का परिवार जान जोखिम में डालकर रहने को मजबूर है. दिव्यांग के घर के बगल में भू माफिया ने नियमों को ताक पर रखकर खुदाई कर दी. जिसकी वजह से घर की नींव हिल गई और मकान आधा टूटकर गिर गया है. वहीं, बाकी के घर में दरार पड़ गई है. दिव्यांग ने इस मामले में अधिकारियों से गुहार लगाई. लेकिन दिव्यांग की कोई सुनने वाला नहीं है. गंगानगर के सोमेश्वर नगर में रहने वाले दिव्यांग ज्ञान प्रकाश का परिवार इन दिनों खौफ के साए में जीने को मजबूर है.
जानकारी देते उपजिलाधिकारी प्रेमलाल.और पीड़ित परिवार. आपको बता दें कि एक भू-माफिया द्वारा फरवरी माह में दिव्यांग के घर के बगल में खुदाई करनी शुरू की. 20 फीट की गहरी खुदाई करने के करण ज्ञान प्रकाश के घर की नींव हिल गई. जिसकी वजह से उसका आधा घर ढह गया और बाकी के घर में मोटी-मोटी दरारें पड़नी शुरू हो गईं.
ज्ञान प्रकाश ने बताया कि खुदाई करने वाले व्यक्ति जिसका नाम राम कुमार कश्यप और काकी कश्यप है. उन्होंने खुदाई के समय आश्वासन दिया था कि आपके घर में जितने भी क्षति पहुंचेगी उसकी भरपाई उनके द्वारा की जाएगी. लेकिन खुदाई के बाद कोई भी पूछने नहीं आया.
आलम यह हो गया है कि घर में पड़ी दरारें दिव्यांग के परिवार को डरा रही हैं. दिव्यांग का कहना है कि अब जब भी खुदाई करने वाले रामकुमार कश्यप और काके कश्यप से मरम्मत की बात की जाती है तो वे लोग भद्दी- भद्दी गालियां और धमकी देते हैं. वहीं, ज्ञान प्रकाश की पत्नी ने बताया कि जब कभी बारिश और हवा चलती है तो वह अपने छोटे बच्चे और पति के साथ बाहर बैठकर रात बिताती हैं. क्योंकि इस समय घर की हालत ये हो गई है कि घर कभी भी ढह सकता है.
आज जब इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेमलाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि लगभग 1 अप्रैल ज्ञान प्रकाश शर्मा नाम के व्यक्ति ने उनके कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनका मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. इस शिकायत के बाद उनके द्वारा ऋषिकेश पुलिस को जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए मार्क किया गया था. हालांकि, अभी तक पुलिस ने कोई भी रिपोर्ट प्रेषित नहीं की है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार को मौके पर जाकर निरीक्षण कर यह स्थिति बताने का आदेश जारी किया है. उप जिलाअधिकारी प्रेमलाल ने कहा कि गरीब दिव्यांग के साथ न्याय होगा.