ऋषिकेश:बीते 10 मार्च को रानीपोखरी स्थित चिल्ड्रंस होम सोसाइटी में 12 वर्षीय वासु की मौत मामले में चौंकाने वाली बात सामने आई है. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने खुलासा करते हुए बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में सामने आया कि छात्र की मौत दिल पर गहरी चोट लगने की वजह से हुई है. वहीं, ऊषा नेगी ने कहा कि इस पूरे मामले में आयोग गंभीर है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में 17 चोटों के निशान सामने आए थे. जिसमें उसके दिल पर गहरी चोट के निशान पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि दिल पर लगी चोट इतनी गंभीर थी की उससे वासु की जान चली गई. उन्होंने कहा कि बाल संरक्षण आयोग इस मामले में सख्ती से कार्रवाई कर रहा है. साथ ही कहा कि वासु हत्याकांड में जो लोग भी शामिल हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा.