ऋषिकेशः चंद्रभागा नदी के किनारे बसी बस्ती को नगर निगम द्वारा अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया गया है. जिससे लोग बेघर हो गये हैं. जो कि मानवाधिकारों का हनन है. ऐसे में कांग्रेसियों ने अनुछेद 21 का हवाला देते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही हर एक व्यक्ति को रहने, खाने और स्वास्थ्य की सुविधायें देने की मांग की है.
बता दें कि, सोमवार को नगर निगम और सिंचाई विभाग की टीम द्वारा चंद्रभागा नदी के किनारे बसी बस्ती को जेसीबी के जरिए तोड़ दिया गया. झोपड़ी टूटने की वजह से वहां रहने वाले सभी लोग बेघर हो गए और खुले आसमान के नीचे रात बिताई. कांग्रेसी नेता ने कहा कि बस्ती तोड़ने से पहले प्रशासन ने वहां रहने वाले लोगों के लिए ना ही रैन बसेरा बनाया, ना ही खाने के लिए खाना और ना ही किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई, जिससे लोग परेशान हैं.