ऋषिकेश:कांग्रेस स्थापना दिवस पर पार्टी 28 दिसंबर को देहरादून में एक विशाल रैली का आयोजन करने जा रही है. जिसके लिए पार्टी के पदाधिकारी जोर-शोर से जुटे हुए हैं. इस संबंध में मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ऋषिकेश पहुंचे, जहां उन्होंने रैली की तैयारियों को लेकर पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
बैठक में प्रीतम सिंह ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दून पहुंचने के लिए कहा है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में ऋषिकेश से कांग्रेस का झंडा बुलंद होगा.