उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम बोले- भ्रष्टाचार ने छीनी त्रिवेंद्र की कुर्सी, कांग्रेस सत्ता में आई तो ऋषिकेश बनेगा जिला - congress leader acharya pramod krishnam

आचार्य ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में वापसी करती है, तो ऋषिकेश को जिला घोषित किया जाएगा.

congress leader acharya pramod krishnam
आचार्य प्रमोद कृष्णम

By

Published : Mar 9, 2021, 7:26 PM IST

ऋषिकेश: त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह दावा किया है कि त्रिवेंद्र की कुर्सी भ्रष्टाचार की वजह से गई है.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम के दिया बयान.

मीडिया से मुखातिब होते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे थे. नैनीताल हाईकोर्ट तक में उनपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की न सिर्फ जांच करने के आदेश दिए थे बल्कि, सीबीआई से उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए भी कहा था.

पढ़ें- क्या हुआ तेरा वादा, 'बातें कम काम ज्यादा'

आचार्य प्रमोद कृष्णम का दावा है कि इन्हीं आरोपों की वजह से बीजेपी की होने वाली फजीहत को बचाने के लिए मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह रावत को हटाया गया है. उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत पर कुंभ की अवधि को सीमित और श्रद्धालुओं के स्थान पर बंदिश लगाने को लेकर भी गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने कहा कि पहले कुंभ में लोगों को लाने के लिए सरकार भरसक कोशिशें करती थी, लेकिन यह पहली सरकार है, जो श्रद्धालुओं को आने से ही रोक रही है.

आचार्य ने कहा कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में वापसी करती है, तो ऋषिकेश को जिला घोषित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details