उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

आयुष छात्रों के समर्थन में उतरी कांग्रेस, राज्य सरकार को दी बड़े आंदोलन की चेतावनी - protest against AYUSH students

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार लगातार छात्रों के हितों का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंदोलनरत छात्रों का साथ देते हुए इसे एक अभियान के रूप में और आगे तक ले जाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य सरकार अपने तानाशाही रवैये से बाज नहीं आ रही है.

आयुष छात्रों के आंदोलन के समर्थन में उतरी कांग्रेस

By

Published : Nov 13, 2019, 3:10 AM IST

Updated : Nov 13, 2019, 6:37 AM IST

टिहरी: आयुष छात्रों के आंदोलन को कांग्रेस ने अपना समर्थन दे दिया है. जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयुष छात्रों के समर्थन में अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को पेम्पलेट बांटकर आयुर्वेद छात्रों के आंदोलन से जुड़ने की अपील की है.

आयुष छात्रों के आंदोलन के समर्थन में उतरी कांग्रेस

जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार लगातार छात्रों के हितों का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंदोलनरत छात्रों का साथ देते हुए इसे एक अभियान के रूप में और आगे तक ले जाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य सरकार अपने तानाशाही रवैये से बाज नहीं आ रही है. उन्होंने कहा अगर सरकार का छात्रों से प्रति ऐसी ही रुख रहा तो उन्हें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा.

पढ़ें-कार्तिक पूर्णिमा आज, गंगा स्नान से भगवान विष्णु की होती है विशेष कृपा

बता दें कि लंबे समय से आयुष छात्र आयुर्वेद कॉलेजों में मनमाने ढंग से फीस वृद्धि का विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर राजधानी देहरादून सहित लगभग सभी जिलों में सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसके बाद छात्रों के समर्थन में कांग्रेस खुलकर उतर आई है.

Last Updated : Nov 13, 2019, 6:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details