टिहरी: आयुष छात्रों के आंदोलन को कांग्रेस ने अपना समर्थन दे दिया है. जिले के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आयुष छात्रों के समर्थन में अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगों को पेम्पलेट बांटकर आयुर्वेद छात्रों के आंदोलन से जुड़ने की अपील की है.
जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि राज्य सरकार लगातार छात्रों के हितों का शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आंदोलनरत छात्रों का साथ देते हुए इसे एक अभियान के रूप में और आगे तक ले जाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी राज्य सरकार अपने तानाशाही रवैये से बाज नहीं आ रही है. उन्होंने कहा अगर सरकार का छात्रों से प्रति ऐसी ही रुख रहा तो उन्हें बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा.