उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

धनकुबेरों के आगे नतमस्तक HRDA, रेजिडेंशियल नक्शे पर हो रहा कमर्शियल निर्माण - haridwar roorkee development authority

ऋषिकेश में रेजिडेंशियल नक्शा पास कराने के बाद धड़ल्ले से कमर्शियल निर्माण हो रहे हैं. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से भी की है.

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण.

By

Published : Jun 1, 2019, 2:33 PM IST

ऋषिकेश: नगर का विकास प्राधिकरण धन कुबेरों के आगे नतमस्तक दिखाई दे रहा है. धन कुबेर रेजिडेंशियल नक्शा पास कराने के बाद धड़ल्ले से कमर्शियल निर्माण कर रहे हैं. शॉपिंग कॉम्पलेक्स और फ्लैट नक्शे के विपरीत बन रहे हैं. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से भी की है. बावजूद हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा का कहना है कि ऐसे निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण.

बता दें कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश में एक दो नहीं बल्कि दर्जनों ऐसे निर्माण हो रहे हैं जो नक्शे के विपरीत बन रहे हैं. भू माफियाओं द्वारा रेजिडेंशियल नक्शे पर कमर्शियल निर्माण करवाया जा रहा है. ऋषिकेश के रेलवे रोड पर ही तीन से चार निर्माण ऐसे हो रहे हैं जिनका नक्शा रेजिडेंशियल के नियमों पर पास किया गया है. लेकिन निर्माण कमर्शियल भवन का हो रहा है.

पढ़ें:खुशखबरी: सूबे में जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया, भरे जाएंगे 40 हजार रिक्त पद

शहर में कई ऐसी जगह हैं जहां पर इस तरह के निर्माण धड़ल्ले से चल रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से की जा चुकी है. लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों ने कहा कि यह सभी निर्माण प्राधिकरण की मिलीभगत से हो रहा है.

इस मामले में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसे निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, जब बड़े धन कुबेरों के निर्माण के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है. इस दौरान श्याम मोहन शर्मा ने कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि क्षेत्र में दुकानों को सील करने की कार्रवाई की गई थी. हालांकि, जिन दुकानों को सील किया गया था वे छोटे व्यापारियों की दुकान थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details