उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

ऋषिकेश को सीएम ने दी सौगात, किया करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास - CM lays foundation stone in Rishikesh

रविवार का दिन तीर्थनगरी के लिए सौगातों का दिन रहा. यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने करोड़ों रुपए की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही सीएम ने कई और योजनाओं को भी हरी झंड़ी दिखाई. इस दौरान शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व विधानसभा अध्यक्ष भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

ऋषिकेश को सीएम ने दी सौगात.

By

Published : Sep 8, 2019, 7:12 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 9:55 PM IST

ऋषिकेश: रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत एक कार्यक्रम में शिरकत करने ऋषिकेश पंहुचे. जहां उन्होंने 39 करोड़ रुपये की पेयजल योजनाओं सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया. इन योजनाओं का कार्य ऋषिकेश, श्यामपुर और रायवाला में यह किया जाना है.

रविवार का दिन तीर्थनगरी के लिए सौगातों का दिन रहा. यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने करोड़ों रुपए की पेयजल योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके साथ ही सीएम ने कई और योजनाओं को भी हरी झंड़ी दिखाई. इस दौरान शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत व विधानसभा अध्यक्ष भी कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने ऋषिकेश कॉलेज में श्री देव सुमन कैंपस आने पर मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया.

ऋषिकेश को सीएम ने दी सौगात

पढ़ें-रुड़की: स्कूल बस बिजली के खंभे से टकराई, आधा दर्जन बच्चे चोटिल, अभिभावकों ने स्कूल में की तोड़फोड़

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने बताया कि आज सीएम ने करोड़ों की पेयजल योजना का शिलान्यास किया है जिनका काम जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा. जिससे जनता को सीधा-सीधा लाभ मिलेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताते हुए कहा उनकी इन योजनाओं से क्षेत्र के लोगों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि सीएम ने उनकी विधानसभा के लिए जो योजनाएं और घोषणाएं की हैं वे जल्द ही फलीभूत होंगी.

Last Updated : Sep 8, 2019, 9:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details