ऋषिकेश: पुष्कर मंदिर रोड स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर एक की दीवार गिरने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग और नगर निगम की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय की दीवार काफी समय से जर्जर हालत में थी. जिसके बारे में कई बार स्कूल के प्रधानाचार्य से शिकायत की गई थी लेकिन उनकी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. हर बार बजट न होने की बात कहकर इसे टाल दिया जाता था. जिसके कारण ये हादसा हुआ है.