उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

स्कूल की दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा, एक बच्चे की मौत, दो घायल - child died due to falling wall in Rishikesh

ऋषिकेश में राजकीय माध्यमिक विद्यालय की दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई, साथ ही इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं, घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

child-died-due-to-falling-school-wall-in-rishikesh
स्कूल की दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा

By

Published : Jan 22, 2020, 9:01 PM IST

ऋषिकेश: पुष्कर मंदिर रोड स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय नंबर एक की दीवार गिरने की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. बताया जा रहा है कि शिक्षा विभाग और नगर निगम की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है.

स्कूल की दीवार गिरने से हुआ बड़ा हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय की दीवार काफी समय से जर्जर हालत में थी. जिसके बारे में कई बार स्कूल के प्रधानाचार्य से शिकायत की गई थी लेकिन उनकी इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. हर बार बजट न होने की बात कहकर इसे टाल दिया जाता था. जिसके कारण ये हादसा हुआ है.

पढ़ें-छात्रवृत्ति घोटाला: गिरफ्तारी से बचने के लिए BJP नेता का बेटा पहुंचा HC, कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

वहीं, घायल हुए लोगों के परिजनों ने नगर निगम पर इस बारे में गंभीर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र में जितने भी स्कूल हैं उनकी देखरेख का जिम्मा निगम का है, लेकिन निगम इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके कारण आज ये हादसा हुआ है. पुलिस उपनिरीक्षक सतेंद्र भाटी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है, लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details