उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

निशंक को मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर समर्थकों में खासा उत्साह, विधानसभा अध्यक्ष बोले-विकास को मिलेगी गति - assembly speaker

हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को मोदी कैबिनेट में चुने जाने पर बीजेपी में खुशी का माहौल है.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

By

Published : May 31, 2019, 2:00 PM IST

Updated : May 31, 2019, 5:32 PM IST

ऋषिकेश: हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक को मोदी कैबिनेट में चुने जाने पर बीजेपी में खुशी का माहौल है. इसी क्रम में तीर्थनगरी ऋषिकेश में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल.

बता दें कि रमेश पोखरियाल निशंक को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर एक दूसरे को मिठाई बांटी और पटाखे जलाकर खुशी का इजहार किया.

पढ़ें:चम्बा कोटि कॉलोनी के पास के कार दुर्घटना ग्रस्त, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि निशंक के मोदी कैबिनेट में शामिल होने के बाद राज्य की जनता में खुशी की लहर है. उन्होंने कहा कि अब डॉ. रमेश पोखरिया निशंक को कैबिनेट में शामिल किए जाने से वे विकास की ओर ध्यान देते हुए प्रदेश को आगे ले जायेंगे. बता दें कि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को दूसरी बार संसद पहुंचने पर उन्हें मानव संसाधन विकास मंत्री पद से नवाजा गया है.

Last Updated : May 31, 2019, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details