ऋषिकेश:भाजपा की फायर ब्रांड नेता उमा भारती ने शुक्रवार को हैदराबाद के पशु चिकित्सक दुष्कर्म मामले में हुए एनकाउंटर का समर्थन जाहिर किया. उन्होंने हैदराबाद पुलिस का एनकाउंटर को एक बेहतर कार्य बताया. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड में अब एनआरसी लागू होना बेहद आवश्यक हो गया है, क्योंकि घुसपैठियों के चलते प्रदेश का माहौल खराब हो गया है.
उत्तराखंड में NRC लागू होना है आवश्यक. गौरतलब है कि, उत्तराखंड शांत वादियों की वजह से जाना जाता है. साथ ही प्रदेश में आपराधिक घटनाएं नाम मात्र के बराबर ही होती हैं. वहीं, पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड में आपराधिक घटनाओं रा ग्राफ तेजी से बढ़ा है. जिसकी वजह से भाजपा नेता उमा बारती ने अब प्रदेश में एनआरसी लागू होना आवश्यक बताया है.
यह भी पढ़ें:विकासनगर: सुर साधना में मंत्रमुग्ध हुआ दिव्यांग, अपने हुनर से बनाई नई पहचान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के बाद अब मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने एनआरसी का समर्थन करते हुए कहा कि उत्तराखंड की शांत वादियों में कुछ लोग जहर घोलने का काम कर रहे हैं. उमा भारती ने कहा कि उत्तराखंड के तराई क्षेत्रों में कुछ बाहरी असामाजिक तत्वों से माहौल खराब किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पहले पहाड़ पर महिलाएं जंगल में जाने से घबराया नहीं करती थी, लेकिन महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के चलते अब कुछ स्थानों पर महिलाओं को डर सताने लगा है. उन्होंने कहा प्रदेश में जल्द ही एनआरसी लागू कर सभी घुसपैठियों को यहां से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए.