ऋषिकेश: भरत विहार के शिवालिक एनक्लेव में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए किया जा रहा धरना प्रदर्शन बुधवार को समाप्त हो गया. बीते कई दिनों से चल रहे इस धरना प्रदर्शन को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने समाप्त करवाया. उन्होंने भरत विहार में बिजली के 12 पोल लगवाने के लिए विधायक निधि से 2 लाख 20 हजार रुपये देने की घोषणा की.
भरत विहार क्षेत्र में मुख्य मार्ग के दोनों ओर बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसको लेकर पार्षद तनु तेवतिया और विकास तेवतिया के नेतृत्व में स्थानीय लोग धरने पर बैठे थे. प्रदर्शनकारी लगातार इस क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुधारने के साथ ही मार्ग के दोनों ओर पोल लगाने की मांग कर रहे थे. बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने भरत विहार पहुंचकर इन लोगों का धरना समाप्त करवाया. साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में बिजली के पोल लगाने का काम शुरू करने के निर्देश दिये.
पढ़ें-अल्मोड़ा: डीएफओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे लीसा ठेकेदार, बोले- सरकार नहीं कर रही भुगतान