उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

विधानसभा अध्यक्ष ने खत्म करवाया पार्षदों का धरना, विधायक निधि से होगी बिजली की व्यवस्था

बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने भरत विहार पहुंचकर लोगों का धरना समाप्त करवाया. साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में बिजली के पोल लगाने का काम शुरू करने के निर्देश दिये.

bharat-vihar-protest-ended
विधानसभा अध्यक्ष ने समाप्त करवाया भरत विहार का धरना

By

Published : Feb 5, 2020, 11:29 PM IST

ऋषिकेश: भरत विहार के शिवालिक एनक्लेव में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए किया जा रहा धरना प्रदर्शन बुधवार को समाप्त हो गया. बीते कई दिनों से चल रहे इस धरना प्रदर्शन को विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने समाप्त करवाया. उन्होंने भरत विहार में बिजली के 12 पोल लगवाने के लिए विधायक निधि से 2 लाख 20 हजार रुपये देने की घोषणा की.

पार्षदों का धरना खत्म.

भरत विहार क्षेत्र में मुख्य मार्ग के दोनों ओर बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है. जिसको लेकर पार्षद तनु तेवतिया और विकास तेवतिया के नेतृत्व में स्थानीय लोग धरने पर बैठे थे. प्रदर्शनकारी लगातार इस क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को सुधारने के साथ ही मार्ग के दोनों ओर पोल लगाने की मांग कर रहे थे. बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने भरत विहार पहुंचकर इन लोगों का धरना समाप्त करवाया. साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र में बिजली के पोल लगाने का काम शुरू करने के निर्देश दिये.

पढ़ें-अल्मोड़ा: डीएफओ कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे लीसा ठेकेदार, बोले- सरकार नहीं कर रही भुगतान

इस दौरान स्थानीय पार्षद विकास तेवतिया ने कहा कि उनके क्षेत्र में लगातार तेंदुए का आतंक बना हुआ है, ऐसे में बिजली व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में वे कई बार नगर निगम को लिख चुके हैं, मगर आज तक कुछ नहीं हुआ.

पढ़ें-कृषि विज्ञान केंद्र ढकरानी तैयार कर रहा इंडियन बटर ट्री पौधे, निकल रहा कोलेस्ट्रॉल फ्री तेल

धरना स्थल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से दिक्कतें हो रही थीं. जिस पर उन्होंने अपनी विधायक निधि से क्षेत्र में 12 पोल लगवाने के लिए 2 लाख 20 हजार रुपए देने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details