ऋषिकेश: कोरोना से बचाव को लेकर लगातार सावधानियां बरती जा रही हैं. वहीं मुनि की रेती पुलिस ने एक वीडियो जारी करते हुए जागरूक कर रही है. पुलिस ने लोगों को कोरोना जांच के नाम पर किसी को भी घर के भीतर न आने देने की सलाह दी है. साथ ही घर पर आने वाले व्यक्ति की आईडी जरूर चेक करने की सलाह दी है.
दरअसल, कोरोना को लेकर इन दिनों 21 दिन के लिए पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. ऐसे में सभी लोग अपने-अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. इसी बीच कुछ आपरधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोग मौके की तलाश में रहते हैं. यही कारण है की मुनि की रेती पुलिस ने एक वीडियो जारी करते हुए सभी लोगों से सावधान रहने की अपील की है.