उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

विधानसभा अध्यक्ष ने एमडीडीए के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से ऋषिकेश का नियंत्रण खत्म होने के बाद अब मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है. जिसके बाद ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को एमडीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की.

By

Published : Oct 15, 2019, 3:15 AM IST

Updated : Oct 15, 2019, 5:11 AM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने सोमवार को एमडीडीए के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से एचआरडीए की तरफ से ऋषिकेश में रुके हुए कार्यों को जल्द शुरू करने की बात कही. साथ ही प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि एमडीडीए से होने वाले विकास कार्य गांव क्षेत्र में भी होने चाहिए.

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि एचआरडीए से ऋषिकेश क्षेत्र एमडीडीए के पास स्थानांतरित होने के दौरान जो भी समस्याएं आई उनका तुरंत निस्तारण किया जाए. विधानसभा अध्यक्ष ने ऋषिकेश में तुरंत ही स्टाफ और कार्यालय शुरू करने की बात कही. साथ ही कहा कि ऋषिकेश में एमडीडीए का अच्छा संदेश जनता के बीच जाए और जनता को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े.

पढ़ें:भारतीय मूल के अभिजीत बनर्जी को सपत्नीक 2019 का अर्थशास्त्र का नोबेल

वहीं, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने विधानसभा अध्यक्ष को आश्वस्त करते हुए कहा कि ऋषिकेश में अच्छा कार्य होगा. इस दौरान एमडीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश क्षेत्र में जल्द ही आवासीय नक्शा और रुके हुए विकास कार्यों को शिरू किया जाएगा.

Last Updated : Oct 15, 2019, 5:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details