ऋषिकेश: बाहरी प्रांतों से अपने गांव को लौट रहे प्रवासियों के चलते कोरोना मरीज तेजी से बढ़े हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1066 हो गई है. इस महामारी से निपटने के लिए एम्स ऋषिकेश ने भी पूरी तैयारी की है. एम्स ने कोविड संक्रमित मरीजों के लिए 100 बेड बढ़ा दिए हैं. इससे अब यहां भर्ती होने वाले मरीजों को इलाज में सभी सुविधाएं मिलेंगी.
एम्स ऋषिकेश में चिकित्सकों की टीम कोरोना वॉरियर्स के रूप में दिन-रात मरीजों की देखभाल में जुटी है. एम्स प्रशासन की ओर से कोविड के मरीजों के लिए अलग से ओपीडी का संचालन किया गया है. टेलीमेडिसिन ओपीडी के अलावा एम्स में नॉन कोविड मरीजों की ओपीडी अलग से संचालित है.