ऋषिकेश: देहरादून में डेंगू का मामला सामने आने के बाद ऋषिकेश में भी प्रशासन अलर्ट हो गया है. निगम के द्वारा फॉगिंग की जा रही है. अस्पताल प्रशासन ने डेंगू को लेकर एक वार्ड बना लिया है. वहीं, उपजिलाधिकारी ने सम्बंधित सभी विभागों को डेंगू से बचाव के निर्देश जारी कर दिये हैं.
बता दें देहरादून में डेंगू का एक मामला हाल ही में सामने आया है. जिसके बाद ऋषिकेश प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए डेंगू से बचाव के निर्देश जारी कर दिए हैं. ऋषिकेश में प्रशासन के द्वारा डेंगू से बचाव की तैयारियां मुकम्मल करने के आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं. इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन को भी डेंगू से बचाव को लेकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं. ऋषिकेश में डेंगू से बचाव को लेकर अस्पताल प्रशासन ने राजकीय चिकित्सालय में डेंगू के 2 वार्ड तैयार कर लिए हैं. जिसमें एक महिला और एक पुरुष वार्ड हैं. दोनों वार्ड में 4-4 बेड लगाए गए हैं.
पढ़ें-कांग्रेस ने खटीमा से शुरू की परिवर्तन यात्रा, BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प