उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

अचानक ट्रक का हुआ ब्रेक फेल, बड़ा हादसा होने से टला - अचानक ट्रक का हुआ ब्रेक फेल

जिले के रायवाला क्षेत्र में एक ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया, लेकिन ट्रक चालक की सूझ-बूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. ट्रक चालक हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर सीमेंट लेकर जा रहा था.

road accident not happened
हादसा होने से टला.

By

Published : Jan 12, 2020, 11:37 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 12:01 AM IST

ऋषिकेश:जनपद के रायवाला क्षेत्र के वैदिक के पास एक बड़ा हादसा होने से टल गया. हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया. बेकाबू ट्रक पास की दुकानों में घुसने ही वाला था कि ट्रक चालक ने किसी तरह से रोक लिया.

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड पुलिस चलाएगी ऑपरेशन मुक्ति, भिक्षावृत्ति से मिलेगी बच्चों का मुक्ति

दुकानदार विनोद राणा ने बताया कि हरिद्वार से ऋषिकेश की ओर जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर उनकी दुकान की ओर आ रहा था, लेकिन चालक की सूझ-बूझ से हादसा होने से टल गया. ट्रक के धीरे होते ही दूसरे ट्रक चालक ने पत्थर की ओट लगाकर किसी तरह से रोक दिया. दुकानदार ने बताया कि दुकान के पीछे ही उसका घर है. अगर समय रहते ट्रक को नहीं रोका गया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

हालांकि इस दौरान किसी भी तरह की कोई क्षति नहीं हुई. ट्रक चालक ने बताया कि वह रुड़की से ट्रक में सीमेंट लादकर ऋषिकेश जा रहा था. तभी रायवाला के पास अंडर ब्रिज से गुजरते समय ट्रक का ब्रेक फेल हो गया.

Last Updated : Jan 13, 2020, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details