उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से एक की मौत, दो घायल - road accident

गुरूवार दोपहर हरिद्वार ऋषिकेश बाईपास पर टीएचडीसी गेट के सामने सड़क किनारे चल रहे तीन लोग बस की चपेट में आ गए. जिसमें नेहरुग्राम इंद्रानगर निवासी रंजन क्षेत्री की मौके पर  ही मौत हो गई. वही अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को ईलाज करते चिकित्सक.

By

Published : May 10, 2019, 3:15 PM IST

Updated : May 10, 2019, 4:18 PM IST

ऋषिकेश: हरिद्वार-ऋषिकेश बाईपास पर तीन लोग बस की चपेट में आ गए. हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थनीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है और बस को कब्जे में लेकर आगे की जांच कर रही है.

जानकारी के अनुसार गुरूवार दोपहर हरिद्वार ऋषिकेश बाईपास पर टीएचडीसी गेट के सामने सड़क किनारे चल रहे तीन लोग बस की चपेट में आ गए. जिसमें नेहरुग्राम इंद्रानगर निवासी रंजन क्षेत्री की मौके पर ही मौत हो गई. वही अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

जानकारी देते चिकित्सक.

मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायलों को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान घायलों की गंभीर हालत देखते हुए घायलों को एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया है.

वहीं, चिकित्सक यू एस खरोला ने बताया कि दो लोगों की हालत बेहद गंभीर है. जिसके चलते दोनों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.

वहीं हादसे पर उप निरीक्षक आरस कपूर्वाण ने बताया कि पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच के करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 10, 2019, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details