ऋषिकेश:नगर के हीरा लाल मार्ग पर ओवरटेक करने की कोशिश में एक मोटरसाइकिल सवार डंपर की चपेट में आ गया. जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ओवरटेक करते वक्त डंपर की चपेट में आई बाइक, युवक की मौके पर ही मौत - a motorcycle rider came under the dumper
हीरा लाल मार्ग पर ओवरटेक करने की कोशिश में एक मोटरसाइकिल सवार डंपर की चपेट में आ गया. जिससे मोटरसाइकिल सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार बुधवार को एक मोटरसाइकिल सवार पुराने बस अड्डे से शहर की ओर जा रहा था. तभी यह हादसा हुआ. चश्मदीदों ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवक ने एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन अनियंत्रित होकर डंपर की चपेट में आ गया. डंपर के पिछले टायर से युवक का सिर कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर ऋषिकेश एम्स में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
वहीं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि मृतक युवक का नाम दिनेश बिष्ट है. जो सुमन विहार बापू ग्राम का निवासी है. साथ ही बताया कि युवक की उम्र लगभग 26 वर्ष है.