ऋषिकेश:समाज में कई लोग ऐसे भी हैं, जो इस कोरोनाकाल में अपने दायित्वों के अलावा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं. कोरोना महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर कार्य कर रहे 20 पर्यावरण मित्रों को नगर पालिका मुनि की रेती ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एक हजार रुपए सम्मान के तौर पर दिए. साथ ही कोविड किट भी वितरित किया.
नगरपालिका मुनि की रेती का प्रशासन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा व बचाव के लिए लगातार मैदान में है. खासकर पर्यावरण मित्र गली-गली जाकर घरों और सार्वजनिक स्थानों को सैनिटाइज करने में जुटे हैं. उनकी इसी कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष रोशन रतूड़ी और अधिशासी अधिकारी बीपी भट्ट ने पर्यावरण मित्रों का उत्साह वर्धन किया है.