उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

चारधाम यात्रा: अबतक 19 हजार लोगों ने करवाया रजिस्ट्रेशन, महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा श्रद्धालु - गंगोत्री

अभीतक चारों धामों में जाने वाले श्रद्वालुओं की संख्या की बात करे जिन्होंने ऋषिकेश में फोटो मैट्रिक काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराया है उनकी संख्या 19 हजार से ऊपर है.

Char dham yatra

By

Published : May 10, 2019, 2:17 PM IST

Updated : May 10, 2019, 4:00 PM IST

ऋषिकेश:उत्तराखंड में चारों धामों के कपाट खुलने के साथ ही बाहरी प्रदेशों के श्रद्धालु भी तीर्थ नगरी ऋषिकेश आना शुरू हो गए हैं. चारधाम श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या देखकर स्थानीय व्यापारियों की रौनक लौट आई है. अभीतक सबसे ज्यादा श्रद्धालु महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आए है.

चारों धामों में जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की बात करें तो जिन्होंने ऋषिकेश में फोटो मैट्रिक काउंटर पर रजिस्ट्रेशन कराया है उनकी संख्या 19 हजार से ऊपर है.

19 हजार से ज्यादा श्रद्वालुओं करा चुके है रजिस्ट्रेशन

चारधाम यात्रा में आए श्रद्वालुओं का आंकड़ा

राज्य श्रद्वालुओं की संख्या
महाराष्ट्र 2318
गुजरात 2260
मध्य प्रदेश 1908
राजस्थान 1509
उत्तर प्रदेश 1385
कर्नाटक 808
तेलंगाना 596
तमिलनाडु 368
उत्तराखंड 431
वेस्ट बंगाल 140
आंध्र प्रदेश 890
बिहार 140
छत्तीसगढ़ 120
दिल्ली 412
हरियाणा 237
पंजाब 143
ओडिशा 52
पांडिचेरी 6
त्रिपुरा 3
केरला 11
झारखंड 37
जम्मू एंड कश्मीर 3
हिमाचल 3
दादर एंड नगर हवेली 3
चंडीगढ़ 5
असम 5
अंडमान एंड निकोबार आइसलैंड 93
अरुणाचल प्रदेश 1

फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन काउंटर के प्रबंधक प्रेमानंद ने बताया कि लगभग सभी प्रदेशों से श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए पहुंच रहे हैं. बुधवार तक 19000 से श्रद्धालुओं ने अपना फोटो मैट्रिक रजिस्ट्रेशन करावाया था.

Last Updated : May 10, 2019, 4:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details