ऋषिकेश:शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ऋषिकेश में 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसका शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकार्पण किया. इन कैमरों को लगाने में पांच लाख की लागत आई है. जिसे प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से दिया था. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी लगाने के लिए पांच लाख रुपये और देने की घोषणा की.
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश कोतवाली की व्यवस्था के लिए जो आवश्यक सामग्री की आवश्यकता होगी उसे विधायक निधि से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.