उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

तीर्थनगरी की सुरक्षा हुई और पुख्ता, महत्वपूर्ण जगहों पर निगरानी के लिए लगे 15 CCTV - ऋषिकेश न्यूज

ऋषिकेश की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता हो गई है. जहां महत्वपूर्ण जगहों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिनका लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष ने किया.

camera
सीसीटीवी कैमरे.

By

Published : Feb 7, 2020, 7:35 PM IST

ऋषिकेश:शहर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए ऋषिकेश में 15 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. जिसका शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकार्पण किया. इन कैमरों को लगाने में पांच लाख की लागत आई है. जिसे प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी विधायक निधि से दिया था. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी लगाने के लिए पांच लाख रुपये और देने की घोषणा की.

शहर की सुरक्षा के लिए लगे 15 सीसीटीवी कैमरे.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और अपराध को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे आवश्यक हैं. उन्होंने कहा कि ऋषिकेश कोतवाली की व्यवस्था के लिए जो आवश्यक सामग्री की आवश्यकता होगी उसे विधायक निधि से पूरा करने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर में नशे की जद में आ रहे युवा, स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

कोतवाल रितेश शाह ने कहा कि अपराध को रोकने के लिए पुलिस को और अधिक मुस्तैद रहने की आवश्यकता है. सूचना तकनीकी के दौर में अपराध के अनेक प्रकार हो गए हैं, इसलिए सीसीटीवी कैमरे से शहर पर नजर रखी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details