रामनगर: सीएफएल बनाने वाली कंपनी का काम रामनगर में पिछले आठ महीनों से बंद पड़ा है. जिसके कारण यहां काम करने वाले मजदूरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजदूर पिछले 8 महीनों से रुके हुए वेतन की मांग को लेकर लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं. कई बार शासन-प्रशासन से मदद की गुहार लगाने के बाद भी नतीजा सिफर ही निकला. थक हार कर मजदूरों ने आगामी 11 अप्रैल को होने वाले चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है.
बता दें कि रामनगर में सीएफएल बनाने वाली डेल्टा नाम की फैक्ट्री पिछले आठ महीनों से बंद पड़ी है. फैक्ट्री के मालिक ने बिना मजदूरों को बताये इसे बंद कर दिया. जिसके बाद यहां काम करने वाले लगभग पांच हजार मजदूर बेरोजगार हो गये. सभी मजदूरों के सामने रोजी रोटी जा संकट खड़ा हो गया है. पिछले आठ महीनों से वेतन न मिलने के कारण परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया है.