रामनगर:चिलकिया क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में कच्ची शराब खुलेआम बिक रही है. जिसके कारण यहां लगातर नशे का करोबार फल-फूल रहा है. नशे के बढ़ते कारोबार के कारण क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है. रविवार को नशे के कारोबार पर रोक लगाने और जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने एक जनसभा कर जन जागरुकता रैली निकाली.
जनसभा कर रहे ग्रामीणों ने कहा पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में यहां लगातार नशे का कारोबार फैल रहा है. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा अगर समय रहते कच्ची शराब और नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगाई तो वे पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाल का घेराव करेंगे.