उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / city

चिलकिया में बढ़ते नशे के कारोबार पर चढ़ा ग्रामीणों का पारा, जुलूस निकालकर दी चेतावनी - Raw Liquor Business News

चिलकिया में बढ़ते नशे के कारोबार पर ग्रामीणों का पारा चढ़ा गया है. जिसके विरोध में ग्रमीणों ने रविवार को जुलूस निकालकर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

villagers-oppose-illegal-drug-trade-in-chilakia-in-ramnagar
बढ़ते नशे के कारोबार पर चढ़ा ग्रामीणों का पारा

By

Published : Feb 9, 2020, 10:59 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 12:32 PM IST

रामनगर:चिलकिया क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में कच्ची शराब खुलेआम बिक रही है. जिसके कारण यहां लगातर नशे का करोबार फल-फूल रहा है. नशे के बढ़ते कारोबार के कारण क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है. रविवार को नशे के कारोबार पर रोक लगाने और जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से ग्रामीणों ने एक जनसभा कर जन जागरुकता रैली निकाली.

चिलकिया में बढ़ते नशे के कारोबार पर चढ़ा ग्रामीणों का पारा.

जनसभा कर रहे ग्रामीणों ने कहा पुलिस और प्रशासन के संरक्षण में यहां लगातार नशे का कारोबार फैल रहा है. जिससे लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा अगर समय रहते कच्ची शराब और नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगाई तो वे पुलिस क्षेत्राधिकारी और कोतवाल का घेराव करेंगे.

पढ़ें-नई तकनीक के 'चक्की' में पिस गई घराट, विलुप्त होने के कगार पर 'अमीर विरासत'

रामलीला मैदान में हुई जनसभा में ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट की अध्यक्षता में सभी ग्रामीणों ने खुलेआम बिक रही कच्ची शराब व अन्य नशे की बिक्री आक्रोश जताया. ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा था रात में ही उसे जमानत पर छोड़ दिया गया. सभा के आखिर में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान हेमा बिष्ट की अगुवाई में जुलूस निकाला. जिसमें उन्होंने नशे के कारोबार करने वालों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

Last Updated : Feb 10, 2020, 12:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details