रामनगर:जहां एक तरफ रामनगर सीट से हरीश रावत का टिकट फाइनल होने के बाद रणजीत रावत के सहयोगी व कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके आवास पर डटे हुए हैं और वहां पर आगे की रणनीति बनाई जा रही है. वहीं दूसरी ओर रामनगर पहुंची कुमाऊंनी गायिका माया उपाध्याय ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने प्रेस वार्ता के बाद ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि एक उत्तराखंडियत के नाते मैं हरीश रावत के साथ जुड़ी हूं.
माया उपाध्याय ने कहा कि उनकी बोली विचारों में हमेशा ही उत्तराखंडियत झलकती है. हरीश रावत हमेशा उत्तराखंडियत की ही बातें करते हुए नजर आते हैं. माया उपाध्याय ने कहा कि इसी नाते मैं व्यक्तिगत तरीके से उनके साथ जुड़ी हुई हूं. उन्हीं के लिए रामनगर पहुंची हूं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का चेहरा हरीश रावत हैं. उनको रामनगर विधानसभा सीट से जिताना है और फिर से मुख्यमंत्री बनाना है.